लालू ने कबीर के दोहे के जरिए नीतीश को चेताया

Lalu warns Nitish through Kabirs couplet
लालू ने कबीर के दोहे के जरिए नीतीश को चेताया
लालू ने कबीर के दोहे के जरिए नीतीश को चेताया

पटना, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को इशारे ही इशारे में कबीर के दोहे के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू के ट्विटर हैंडल के जरिए किए गए ट्वीट में इशारों ही इशारों में नीतीश को चेताते हुए कहा गया है कि आज आपका समय है, कल जनता आपको जवाब देगी।

ट्वीट में लिखा गया है, कबीर के इस दोहे में हमारे मजदूर भाइयों की भावना और बिहार सरकार के लिए संदेश छिपा है। माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय, एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौदूंगी तोय। बिहार के बेटे-बेटियों के साथ जो रवैया यह जालिम सरकार अपना रही है, वही रवैया ये करोड़ों दुखियारे इस सरकार के खिलाफ अपनाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव संभावित है। समझा जा रहा है कि इसको लेकर ही लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को चेताया है कि चुनाव में आपसे जनता पूछेगी। इसका जवाब भी पब्लिक वोट के माध्यम से आपको देगी।

चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं।

 

Created On :   30 April 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story