पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, हुबली में रोड शो के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ पीएम के करीब पहुंचा शख्स
- शख्स को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है
डिजिटल डेस्क, हुबली। 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शिरकत करने के लिए कर्नाटक के हुबली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर अचानक उनके पास पहुंचा और उन्हें माला पहनाने की कोशिश की। हालांकि वह शख्स पीएम के ज्यादा करीब नहीं पहुंच पाया और पीएम की सुरक्षा में लगे एसपीजी के कमांडो ने उसे रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने उसको पकड़कर वहां से अलग किया। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि पीएम मोदी ने हुबली के रेलवे ग्राउंड में आयोजित 26वें युवा महोत्सव का उद्घाटन करने से पहले एक रोड शो किया था। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लाइनों में कई लोग उनके स्वागत करने के लिए खड़े थे और मोदी-मोदी व भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। पीएम मोदी भी अपनी चलती कार के रनिंग बोर्ड पर खड़े होकर लोगों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। रास्ते में कई जगह लोगों ने पीएम का फूल बरसाकर भी स्वागत किया।
कैसा होता है पीएम की सुरक्षा का इंतजाम
आज हुई हुबली की घटना से पहले पिछले साल यानी 2022 में पीएम मोदी के पंजाब दौरे पर भी उनकी सुरक्षा में चूक हुई थी। तब पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी फिरोजपुर में होने वाली रैली रद्द करनी पड़ी थी।
आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा किस तरह होती है, इसमें क्या-क्या इंतेजाम किए जाते हैं। वैसे तो पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्य रूप से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रूप यानी एसपीजी की होती है। जिसका गठन पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद किया गया था। एसपीजी पीएम की 24 घंटे सुरक्षा करती है। उनकी सुरक्षा में एसपीजी के करीब 1 हजार कमांडों अलग-अलग घेरों में तैनात रहते हैं। एसपीजी में तकरीबन 3 हजार कमांडो रहते हैं जो कि वर्तमान व पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिजनों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं।
इन कमांडों को अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की तरह ट्रेनिंग दी जाती है और वह FNF-2000 असॉल्ट राइफल, ऑटोमैटिक गन और 17 एम पिस्टल जैसे आधुनिक हथियारों से लैस रहते हैं।
अब बात करते हैं पीएम के किसी राज्य में दौरे के दौरान सुरक्षा इंतजामों की, तो आपको बता दें कि किसी राज्य में पीएम के दौरे के वक्त एसपीजी समेत तीन अन्य एजेंसियां एएसएल, राज्य पुलिस और स्थानीय प्रशासन उनकी सुरक्षा व्यवस्था देखती हैं। एडवांस सिक्योरिटी संपर्क टीम पीएम के दौरे से संबंधित हर जानकारी से अपडेट होती है। वहीं एएसएल की टीम केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सहायता से पीएम के दौरे की निगरानी रखते हैं। स्थानीय पुलिस पीएम के दौरे के समय कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग की निगरानी रखती है। उसके लिेए कुछ नियम तय करती है। यह सभी एजेंसियां स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम करते हैं। इसलिए पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए एसपीसी समेत उस राज्य की पुलिस व स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह जिम्मेदार होता है। इसके अलावा पीएम के काफिले में ऐसे वाहन शामिल होते हैं जो कि पूरी तरह बुलेट प्रूफ होते हैं जिनमें बम या फायरिंग का कोई असर नहीं होता है।
Created On :   12 Jan 2023 4:38 PM IST