गाजीपुर बॉर्डर से भाकियू के नेता सिंघु बॉर्डर रवाना, बैठक में लेंगे हिस्सा
- गाजीपुर बॉर्डर से भाकियू के नेता सिंघु बॉर्डर रवाना
- बैठक में लेंगे हिस्सा
गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली, उप्र), 2 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र से बातचीत बेनतीजा रहने के बाद बुधवार को किसान संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक सिंघु बॉर्डर पर हो रही है। इसके लिए गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के कुछ नेता सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं।
दरअसल, सिंघु बॉर्डर पर सभी किसान नेताओं को बैठक के लिए बुलाया गया है ताकि बुधवार को सरकार के साथ होने वाली बैठक में अपनी बात ठीक से रखा जा सके। वहीं, बुधवार को होने वाली बैठक से पहले किसान आपस में सलाह मशविरा करना चाहते हैं। इसी को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह और उनके अन्य साथी सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हो गए।
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से आए हजारों किसानों का 7 दिनों से आंदोलन चल रहा है।
इन कानूनों के बारे में किसानों को आशंका है कि इससे उनका न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाएगा। किसानों के प्रदर्शन की वजह से सिंघु, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर बंद है।
-- आईएएनएस
एमएसके-एसकेपी
Created On :   2 Dec 2020 3:30 PM IST