पालघर मॉब लिंचिंग में वामपंथियों की संलिप्तता : विहिप

Lefts involvement in Palghar mob lynching: VHP
पालघर मॉब लिंचिंग में वामपंथियों की संलिप्तता : विहिप
पालघर मॉब लिंचिंग में वामपंथियों की संलिप्तता : विहिप

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों और उनके सहयोगी की हत्या पर गहरा रोष जताया है। विहिप का कहना है कि यह हमला घात लगाकर किया गया है और किसी गहरे षड्यंत्र का हिस्सा लगता है।

विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि पहले भी इस क्षेत्र में कई बार वामपंथियों ने क्रूरतापूर्ण हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया है। मामले की जांच कर हत्यारों को कठोर सजा दी जाए।

विहिप ने कहा कि पालघर में आजकल वामपंथियों की गतिविधियां जोर-शोर से चल रही हैं। इनका हिंदू नेताओं की हत्याएं करने का पुराना इतिहास भी रहा है। मॉब लिंचिंग वामपंथियों की अपनी कार्ययोजना का हिस्सा भी है। स्वामी लक्षमणानंद जी की जघन्य हत्या का दंश अभी तक देश भूला नहीं है।

धर्मनिरपेक्ष देश के धार्मिक संगठन ने कहा कि संतों एवं हिंदू संगठनों के दवाब में कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार तो किया है, लेकिन मॉब लिचिंग के मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं। हिंसा का शिकार हुए संत अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भजन कीर्तन करते हुए जा रहे थे।

Created On :   20 April 2020 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story