अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हल्की बारिश और हिमपात
- अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर
- लद्दाख में हल्की बारिश और हिमपात
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान और बारिश और हिमपात की भविष्यवाणी की है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई।
मौसम विज्ञान (एमईटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश / हिमपात होने की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग, शोपियां और कुलगाम इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है।
न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 3.8, पहलगाम में माइनस 2.4 और गुलमर्ग में माइनस 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के द्रास कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 14.9, लेह में शून्य से 7.9 और कारगिल में शून्य से 12.4 नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 12.8, कटरा में 12.2, बटोटे में 7.3, बनिहाल में 4.6 और भद्रवाह में 5.1 रहा।
आईएएनएस
Created On :   22 Feb 2022 10:30 AM IST