पूर्वोत्तर में अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के साथ लॉकडाउन प्रभावी रूप से लागू : सरकार
अगरतला, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सिक्किम सहित आठ पूर्वोत्तर राज्यों में चल रहे लॉकडाउन को पांच देशों के साथ क्षेत्र की 5,500 किलोमीटर अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के साथ प्रभावी रूप से लागू किया गया है।
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि सभी राज्यों में विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में लॉकडाउन और सामाजिक दूरी से संबंधित सभी दिशानिर्देशों को प्रभावी ढंग से बनाए रखा गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 मार्च के बाद से चीन, म्यांमार, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान के साथ पूर्वोत्तर राज्यों की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया था और सीमा सुरक्षा बलों को सीमाओं पर कड़ी चौकसी बनाए रखने के लिए कहा था।
अब पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रालय और उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) ने कोविड-19 के प्रकोप से प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए आठ पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस फंड का उपयोग कोविड-19 महामारी से संबंधित किसी भी गतिविधि पर किया जा सकता है और यह मौजूदा केंद्रीय पैकेजों के तहत नहीं गिना जाएगा। यानी यह इससे अलग पैकेज है।
इन 25 करोड़ रुपयों में से असम को सबसे अधिक पांच करोड़ रुपये मिले हैं। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश को 3.25 करोड़ रुपये, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर व नागालैंड को तीन-तीन करोड़ रुपये और सिक्किम को 1.75 करोड़ रुपये मिले हैं।
Created On :   6 April 2020 2:30 PM IST