सामान्य वर्ग आरक्षण : मद्रास हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

Madras High Court notice to the Central Government on general category reservation
सामान्य वर्ग आरक्षण : मद्रास हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, मांगा जवाब
सामान्य वर्ग आरक्षण : मद्रास हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को भेजा नोटिस, मांगा जवाब
हाईलाइट
  • DMK की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट ने केन्द्र को यह नोटिस भेजा
  • कोर्ट ने 18 फरवरी तक इस मामले में केन्द्र सरकार से जवाब मांगा
  • सामान्य वर्ग को आरक्षण देने के मुद्दे पर मद्रास हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार को नोटिस भेजा

डिजिटल डेस्क, चेन्‍नई। सामान्य वर्ग को आरक्षण देने के मुद्दे पर मद्रास हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने 18 फरवरी तक इस मामले में जवाब मांगा है। DMK की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट ने केन्द्र को यह नोटिस भेजा है। बता दें कि DMK नेता आरएस भराती ने शुक्रवार को सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सरकारी नौकरी और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

याचिका में कहा गया है कि सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर आरक्षण देना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। DMK का अनुरोध है कि जल्द से जल्द संविधान में सामान्य वर्ग को आरक्षण के लिए हुए संशोधन के क्रियान्वयन पर रोक लगाई जाए। याचिका में कहा गया है कि आरक्षण को गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम की तरह नहीं देखना चाहिए। इसका उद्देश्य उन समुदायों को आगे लाना है जो सदियों से शिक्षा या रोजगार से वंचित रहे हैं। याचिका में यह भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत तय की है। ऐसे में 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण असंवैधानिक है।

गौरतलब है कि सामान्य वर्ग को आरक्षण देने सम्बंधी 124वें संविधान संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले शनिवार को मंजूरी दी थी। बिल पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के तुरंत बाद सरकार ने इस सम्बंध में अधिसूचना भी जारी कर दी थी। इसके बाद गुजरात, यूपी समेत अन्य राज्यों में एक के बाद एक यह आरक्षण व्यवस्था लागू हो रही है।

बता दें कि संसद के शीत सत्र में इस बिल को पास किया गया था। संसद के दोनों ही सदनों में सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत ने इस बिल को पेश किया था। लोकसभा में इस बिल पर जहां 5 घंटे चर्चा चली थी, वहीं राज्यसभा में इस पर 10 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई थी। दोनों ही सदनों में AIADMK, AIMIM और RJD के अलावा सभी दलों ने बिल को अपना समर्थन दिया था।
 

Created On :   21 Jan 2019 5:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story