मैजिक मोमेंट्स म्यूजिक स्टुडियो और सनबर्न कोविड-19 फंड जुटाने को एक मंच पर आए
नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। मैजिक मोमेंट्स म्यूजिक स्टुडियो और एशिया के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल के रूप में मशहूर सनबर्न ने कोविड-19 महामारी के बीच गोवा के लिए फंडरेजिंग के मकसद से एक कन्सर्ट आयोजित करने के लिए हाथ मिलाया है।
गोवा में 29 अगस्त को होने वाले इस कन्सर्ट का फेसबुक पर शाम पांच बजे से लाइव स्ट्रीमिंग होगा और इसमें दुनिया के नम्बर-1 डीजे दमित्री वेगास एंड लाइक माइक (डीवीएएम) बेल्जियम से लाइव परफॉर्म करेंगे।
रेडिको खेतान की इकाई मैजिक मोमेंट्स म्यूजिक स्टुडियो और सनबर्न की साझेदारी के बीच आयोजित होने वाले इस कन्सर्ट से होने वाली आय गोवा मुख्यमंत्री आपदा कोष में जाएगी और इसका उपयोग कोरोना से प्रभावित लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए किया जाएगा।
जो लोग इस इवेंट के माध्यम से डोनेट करना चाहते हैं, वे फेसबुक पर ही लाइव शो के दौरान डोनेट बटन दबाकर यह नेक काम कर सकते हैं।
रेडिको खेतान के चीफ आपरेटिंग ऑफिसर अमर सिन्हा ने कहा, हम बीते चार साल से सनबर्न के साथ हैं। 2007 में गोवा में ही सनबर्न के सफर की शुरूआत हुई थी और अब हम इस जगह को और इसके समाज को कुछ वापस देना चाहते हैं। इसके लिए सनबर्न, डीवीएलएम और फेसबुक जैसे तीन दिग्गज एक मंच पर आए हैं और मुझे उम्मीद है कि हम इस आयोजन के माध्यम से 10 से 15 करोड़ लोगों को आकर्षित करने में सफल होंगे। हम चाहते हैं कि दुनिया भर के लोग इस नेकी में हमारा साथ दें और गोवा को मुश्किल समय से निकालने के लिए योगदान दें।
इस इवेंट को लेकर दमित्री वेगास एंड लाइक माइक ने कहा, भारत में परफार्म करना हमेशा से खास रहा है। भारतीय संगीतप्रेमियों ने हमें हमेशा से प्यार दिया है। आशा है कि हम जल्द भारत आएंगे।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   28 Aug 2020 4:30 PM IST