हैदराबाद को खूबसूरत बनाने में हो रहा महाबंद का इस्तेमाल

Mahaband is being used to make Hyderabad beautiful
हैदराबाद को खूबसूरत बनाने में हो रहा महाबंद का इस्तेमाल
हैदराबाद को खूबसूरत बनाने में हो रहा महाबंद का इस्तेमाल

हैदराबाद, 2 मई (आईएएनएस)। हैदराबाद इस समय एक बेहतर परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। प्रशासन महाबंद (लॉकडाउन) की इस अवधि का उपयोग नई सड़कें व फ्लाईओवर बनाने और ट्रैफिक जंक्शनों के सौंदर्यीकरण के काम में कर रहा है।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) और अन्य एजेंसियां नई सड़कें बिछा रही हैं या उन्हें फिर से तैयार कर रही हैं और फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में तेजी ला रही है। 23 मार्च को शुरू हुआ यह लॉकडाउन नगरपालिका अधिकारियों के लिए एक वरदान साबित हुआ है, जो अकसर खराब सड़कें और भारी ट्रैफिक के लिए आलोचनाओं के पात्र बनते हैं।

जीएचएमसी अधिकारियों ने कहा कि बिना किसी बाधा के उनके पास इस कदर बड़े पैमाने पर काम करने का मौका कभी नहीं मिला। सामान्य दिनों में यातायात के चलते उनका काम बाधित होता है।

लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में, नगरपालिका प्रशासक के.टी. रामाराव ने जीएचएमसी सहित अन्यों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए रुके हुए कामों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है।

Created On :   3 May 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story