नीतीश सरकार के 15 सालों का शासन महाजंगल राज: जविपा

Mahajangal rule of 15 years of Nitish government: Javipa
नीतीश सरकार के 15 सालों का शासन महाजंगल राज: जविपा
नीतीश सरकार के 15 सालों का शासन महाजंगल राज: जविपा

पटना, 28 अगस्त (आईएएनएस)। जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) ने बिहार में नीतीश सरकार के 15 सालों के शासन को महाजंगल राज बताते हुए बिहार के मामलों में सीबीआई की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

जविपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस वार्ता कर नीतीश सरकार के 15 सालों के शासन को महाजंगल राज बताया और बिहार के मामलों में सीबीआई की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किये।

अनिल कुमार ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर बिहार में सीबीआई क्यों फेल हो जाती है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीते 15 सालों में जितने भी मामले नीतीश सरकार ने सीबीआई को भेजे हैं, उनमें अधिकांश मामले अब तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचे।

उन्होंने कहा, पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड, ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड, नवरूणा हत्याकांड, सृजन घोटला, संतोष टेकरीवाल हत्याकांड, आकाश पांडेय अपहरण कांड, राहुल गौतम हत्याकांड, बूटन सिंह हत्याकांड, जमुई मूर्ति चोरी कांड समेत कई और ऐसे मामले हैं, जो सीबीआई के पास तो गए, लेकिन किसी भी मामले में सीबीआई आज तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में अपराध को दबाने के लिए नीतीश सरकार ने मामले को सीबीआई को रेफर करने का काम किया।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह मामले की सीबीआई जांच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय तो सबको मिलना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री किसी खास वर्ग को न्याय दिलाने के लिए जितना आतुर हैं, उतना प्रदेश के शोषित, दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़े समाज के लिए क्यों नहीं।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए प्रदेश के शोषित, दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज के लोग मायने नहीं रखते। क्यों पुलिस इन समाज से आने वाले लोगों के खिलाफ हुए अपराध को दबाने की कोशिश करती है। क्यों वे एक खास वर्ग के लिए न्याय की बात करते हैं।

एमएनपी-एसकेपी

Created On :   28 Aug 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story