महासमुंद : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में तंबाकू नियंत्रण के लिए दी गई दबिश
डिजिटल डेस्क, महासमुंद 17 जुलाई 2020 जिले के समस्त चिकित्सालयों को तंबाकू मुक्त परिसर बनाने के लिए हाल ही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे ने तंबाकू नियंत्रण पर जोर देते हुए आवश्यक कार्रवाई तेज करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके परिपालन में गुरुवार 16 जुलाई को जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार सहित जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी औचक निरीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली पहुंचे। यहां खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गई। इसके उपरांत जांच-पड़ताल शुरू कर मरीज एवं उनके परिजनों सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटीरत अधिकारी-कर्मचारियों की जमा-तलाशी ले कर जागरूकता लाने का अभ्यास दोहराया गया। इस दौरान विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती शीतल सिंह एवं खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी श्री टी.आर. धृतलहरे ने भर्ती मरीज के एक परिजन को जेब में तंबाकू गुटखा रखे हुए पकड़ा। जिन्होंने औचक निरीक्षण का स्वागत करते हुए स्वस्फूर्त हो कर अपने पास रखे तंबाकू उत्पाद, चिकित्सालय भवन में स्थापित की गई तंबाकू निषेध पेटी में जमा किए। इस दौरान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, के सामाजिक कार्यकर्ता श्री असीम श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाॅय एवं लिपिकीय कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। क्रमांक/92/557/हेमनाथ
Created On :   17 July 2020 4:05 PM IST