सुरक्षा पर सवाल : दिनदहाड़े पार्क में रेप की कोशिश, आरोपी अरेस्ट
डिजिटल डेस्क,बेंगलौर। शहर के तीन सबसे बड़े पार्कों में शुमार जेपी पार्क में दिनदहाड़े एक महिला से रेप की कोशिश करने का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस मामले ने पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
बताया जा रहा है कि पीड़िता 21 फरवरी को रोजना की तरह पार्क में टहलने गई थी। उसी दौरान एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी महिला के साथ रेप की कोशिश करने लगा। महिला आरोपी के चंगुल से बचने के लिए उससे लड़ती रही। आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन महिला ने किसी तरह मदद के लिए आवाज लगाई। मदद की आवाज सुनकर पार्क का गार्ड और माली मौके पर पहुंच गए। दोनों ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया। फिर उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बस ड्राइवर है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्नाटक राज्य परिवहन निगम में ड्राइवर के पद पर है। आरोपी श्याम हसन जिले के बेलुर तालुक का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा पर सवाल
वहीं दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पार्क की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। गौरतलब है कि शहर के तीन बड़े पार्कों में जेपी पार्क भी आता है, लेकिन इसके बावजूद यहां न तो सीसीटीवी कैमरा लगे है ना ही कोई दूसरी सुरक्षा के इंतजाम। पार्क की देखरेख के लिए भी कुछ कर्मचारी हैं। जेपी पार्क असोसिएशन के प्रेजिडेंट रामकृष्ण ने कहा कि मुझे घटना के बारे में मालूम हुआ है। पुलिस ने मुझसे भी पूछताछ की है, लेकिन मैं घटना के वक्त वहां नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्होंने बीबीएमपी से पार्क में सीसीटीवी लगाने की मांग की है। इस पर बीबीएमपी ने 15 कैमरे लगाने का वादा किया है।
Created On :   26 Feb 2018 9:44 AM IST