दिल्ली में शख्स ने दंपति की हत्या कर खुद खाया जहर
नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली में एक व्यक्ति ने पहले अपने पड़ोसियों को मार डाला, बाद में खुद भी जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी।
यह घटना मंगलवार देर रात बाहरी-उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में हुई, जहां पीड़ित दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने उन दोनों पर लंबे चाकू से वार किया था। हालांकि अभी हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है।
डीसीपी (बाहरी-उत्तरी दिल्ली) गौरव शर्मा ने कहा, पुलिस स्टेशन में रात करीब 2.40 बजे एक पीसीआर कॉल आई थी कि एक व्यक्ति महिला की हत्या कर फरार हो गया है।
उन्होंने कहा, मौके पर पुलिस पहुंची तो, वहां खून से लथपथ दो शव मिले।
पुलिस के अनुसार, आरोपी नई बस्ती निवासी मुश्ताक ने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने कहा, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है।
Created On :   5 Aug 2020 3:00 PM IST