उग्रवादी हमला : NCP प्रत्याशी समेत चार लोगों की मौत, बाल-बाल बचीं विधायक यशोमति
डिजिटल डेस्क, अमरावती। मेघालय में रविवार रात हुए बम विस्फोट में अमरावती जिले के तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर बाल-बाल बच गईं। जिस वाहन में विधायक यशोमति ठाकुर बैठी थी। वह वाहन गुजरने के बाद पीछे से आ रहे दो वाहनों पर उग्रवादियों ने हमला बोल दिया। जहां राकांपा के प्रत्याशी सहित चार लोगों की मौत जगह पर ही हो गई। हालांकि विधायक यशोमति ठाकुर इस उग्रवादियों की हमले में बाल-बाल बची है।
बाल-बाल बची विधायक यशोमति
मंगलवार को मेघालय क्षेत्र में चुनाव प्रचार हेतु तुरा ग्राम में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा होनी है। लेकिन गत रविवार की रात गोरोहिल्स पर हुए उग्रवादियों के हमले में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर बाल-बाल बचने की खबर सामने आयी है। बता दें कि मेघालय चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा सभा का दौर जारी है। मंगलवार को तुरा ग्राम क्षेत्र में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की तीन सभाएं होने रही हैं।
कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद होंगे
सभा में कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद हो रहे है। जहां इस सभा में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर भी अपनी मौजूदगी के लिए निकली थी। लेकिन रविवार की रात गोरोहिल्स परिसर में उग्रवादियों ने बम ब्लास्ट हमला बोल दिया। जानकारी के मुताबिक जिस वाहन में विधायक यशोमति ठाकुर बैठी थी। वह वाहन गुजरने के बाद पीछे से आ रहे दो वाहनों पर उग्रवादियों ने हमला बोल दिया। जहां राष्ट्रवादी प्रत्याशी सहित चार लोगों की मौत जगह पर ही हो गई। जिससे विधायक यशोमति ठाकुर इस उग्रवादियों की हमले में बाल-बाल बची है।
Created On :   20 Feb 2018 12:03 AM IST