ओडिशा में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद

Maoist hideout busted, grenade and ammunition recovered in Odisha
ओडिशा में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद
ओडिशा में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद
हाईलाइट
  • ओडिशा में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़
  • ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद

भुवनेश्वर, 12 नवंबर (आईएएनएस)। सुरक्षा बलों ने ओडिशा के मलकानगिरि जिले में गुरुवार को नक्सलियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है और वहां से बड़ी मात्रा में ग्रेनेड, गोला-बारूद बरामद किए हैं।

अब तक मिली जानकारी के आधार पर, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), डिस्ट्रिक्ट वॉलेंटियरी फोर्स (डीवीएफ), और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने जोदाम्बो पुलिस सीमा-क्षेत्र में अरापदार-आंद्रापल्ली गांव में एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया था।

मलकानगिरि के एसपी आरडी खिलेरी ने कहा कि माओवादी ठिकाने से 148 राउंड गोला बारूद, 14 ग्रेनेड, 2 बारूदी सुरंग, 13 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब्त किया गया विस्फोटक सामान आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी के कैडर से संबंधित हैं और ऐसा लगता है कि इसका इस्तेमाल नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ किया जाना था। क्षेत्र में अभी तलाशी अभियान जारी है।

डीजीपी अभय ने ट्वीट किया, मलकानगिरि में बीएसएफ, एसओजी और डीवीएफ ने नक्सलियों के एक ठिकाने से गोला-बारूद, हैंड ग्रेनेड, बारूदी सुरंगों समेत अन्य सामग्री जब्त की है। यह अभियान एसपी एमकेजी के नेतृत्व में चला। बधाई।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   12 Nov 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story