दिल्ली एनसीआर में आंधी-तूफान से बढ़ी मुश्किलें, यातायात प्रभावित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर धूल भरी आंधी और तेज हवाओं ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार रात को अचानक से चली तेज आंधी ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में काफी नुकसान किया। अचानक चली तेज आंधी की वजह से कई जगह पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए। वहीं इन पेड़ों की चपेट में आने से कई गाड़ियों को भी नुकसान हुआ। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
Delhi: Dust storm, strong winds and light showers hit the national capital, #visuals from #Chanakyapuri pic.twitter.com/hAgj8EPic0
— ANI (@ANI) May 15, 2018
मौसम में हुए अचानक हुए बदलाव के कारण तेज धूल भरी आंधी चली इसके थोड़ी देर बाद ही कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। जिसके बाद से तापमान में काफी गिरावट महसूस की जा रही है। अचानक मौसम बदलने के बाद मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन में भी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र रोहतक, झज्जर, मानेसर, गुरुग्राम, नूह, बागपत, बड़ौत, मेरठ, सोनीपत, फरीदाबाद व आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की बात कही है।
Trees fell down on cars in Lodhi colony due to strong winds and dust storm in the national capital. #Delhi pic.twitter.com/eJyTaWS84E
— ANI (@ANI) May 15, 2018
बिजली गुल, यातायात प्रभावित
तेज हवाओं के कारण दिल्ली से सटे गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में घंटो तक बिजली गुल रही। जानकारी के मुताबिक अभी तक इस आंधी में 30 से ज्यादा पेड़ गिर चुके हैं। वहीं मौसम और तेज आंधी के चलते हवाई यातायात में भी दिक्कतें आई हैं। इसी वजह से 40 से अधिक फ्लाइट को डायवर्ट किया जा चुका है। दिल्ली की मेट्रो सेवाओं पर भी तेज हवाओं का असर देखने को मिला। तेज आंधी-तूफान के कारण नोएडा द्वारका रूट को 30 मिनट के लिए रोकना पड़ा। फिलहाल मौसम के सामान्य होने पर इस रूट पर मेट्रो को फिर से चालू कर दिया गया है।
तूफान की तबाही में जा चुकी है कई लोगों की जान
कुछ दिन पहले ही तेज तूफान की तबाही में पूरे देश में 53 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 65 लोग घायल हुए थे। यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में आंधी तूफान ने कहर ढाया था। इस तबाही में दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वहीं 11 लोग घायल हो गए थे। यूपी में तूफान की चपेट में आने से 39 लोगों की मौत हुई। 53 लोग घायल हुए थे।
Created On :   16 May 2018 7:41 AM IST