गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, एक महिला की मौत, 6 घायल
- हरियाणा और दिल्ली से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। गुरुग्राम के मानेसर सेक्टर 6 में कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई है। यह जानकारी दमकल अधिकारियों ने मंगलवार को दी।यह घटना सोमवार रात करीब 10.45 बजे हुई जिसमें एक महिला जिंदा जल गई, जबकि एक बच्चे समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक तेज हवा के कारण आग ने आसपास की झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जहां महिला अपने परिवार के साथ रहती थी।ऐसा लगता है कि आग आंधी के बीच ही लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं के कारण इसने विकराल रूप ले लिया और सुबह साढ़े 10 बजे तक भी इसे पूरी तरह नियंत्रित नहीं किया जा सका।
महिला का शव बरामद कर लिया गया है और आगे बचाव अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने में तीन से चार घंटे और लगेंगे।एक दमकल अधिकारी ललित ने आईएएनएस को बताया, सूचना मिलने के तुरंत बाद, गुरुग्राम दमकल केंद्रों से दमकल की गाड़ियां और हरियाणा और दिल्ली से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
झुग्गी-झोपड़ियों में आग लगने से यहां रखे सिलेंडर में भी धमाका हो गया, जिससे हालत और खराब हो गई।उन्होंने कहा, घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इससे हुए नुकसान का भी अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   26 April 2022 12:30 PM IST