मप्र में साढे 3 करोड़ नकद सहित साढ़े 19 करोड़ की सामग्री जब्त

मप्र में साढे 3 करोड़ नकद सहित साढ़े 19 करोड़ की सामग्री जब्त
मप्र में साढे 3 करोड़ नकद सहित साढ़े 19 करोड़ की सामग्री जब्त
हाईलाइट
  • मप्र में साढे 3 करोड़ नकद सहित साढ़े 19 करोड़ की सामग्री जब्त

भोपाल, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उप-चुनाव के दौरान साढ़े तीन करोड़ की नकद सहित लगभग साढ़े 19 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि विधानसभा के उप-चुनाव में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक शराब, वाहन, नकदी एवं अन्य सामग्री 19.45 करोड़ रुपए के मूल्य की जब्त की गई। आबकारी विभाग द्वारा चार करोड़ 81 लाख तथा पुलिस द्वारा तीन करोड़ 28 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है।

इसके अलावा विभिन्न स्थानों से अब तक तीन करोड़ 66 लाख रुपए नकदी की जब्ती हुई है। शराब जब्ती के साथ वाहन, अन्य सामग्री की भी जब्ती हुई है, जिसका मूल्य छह करोड़ 33 लाख रुपए है। पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा एक करोड़ 38 लाख रुपए के ड्रग्स जब्त किए गए हैं।

एसएनपी

Created On :   29 Oct 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story