माथुर ने वायुसेना प्रशिक्षण कमान के नए प्रमुख का कार्यभार संभाला

Mathur takes over as the new Chief of Air Force Training Command
माथुर ने वायुसेना प्रशिक्षण कमान के नए प्रमुख का कार्यभार संभाला
माथुर ने वायुसेना प्रशिक्षण कमान के नए प्रमुख का कार्यभार संभाला
हाईलाइट
  • माथुर ने वायुसेना प्रशिक्षण कमान के नए प्रमुख का कार्यभार संभाला

बेंगलुरू, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। एयर मार्शल आर.डी. माथुर ने गुरुवार को भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के तौर पर कार्यभार संभाला। उन्होंने एयर मार्शल ए.एस. बुटोला के स्थान पर यह जिम्मेदारी संभाली है।

वर्तमान नियुक्ति से पहले, वह शिलॉन्ग स्थित पूर्वी वायु कमान का नेतृत्व कर रहे थे।

जून 1982 में एक लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में कमीशन पाने वाले माथुर के पास लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों सहित विभिन्न विमानों को उड़ाने का 5,100 घंटे से अधिक का अनुभव है।

आईएएफ के एक बयान में कहा गया, अपने तीन दशक के करियर के दौरान, माथुर एक लड़ाकू स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर रहे और उन्होंने एक सीमावर्ती लड़ाकू अड्डे की कमान भी संभाली।

उन्होंने नई दिल्ली में भारतीय वायुसेना मुख्यालय में पूर्वी वायु कमान में वायु रक्षा कमांडर के सहायक प्रमुख (संचालन), और गांधीनगर-दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर के रूप में भी कार्य किया है।

वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के साथ ही नई दिल्ली स्थित नेशनल डिफेंस कॉलेज के छात्र रहे माथुर को 2003 में विशिष्ट सेवा पदक, 2014 में अति विशिष्ट सेवा पदक और 2020 में परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

वह राष्ट्रपति के मानद एडीसी भी रहे हैं।

एकेके/एसजीके

Created On :   2 Oct 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story