मायावती ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा क्या यही है सरकार का रामराज्य

Mayawati raised questions on law and order, said this is what the governments Ramrajya
मायावती ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा क्या यही है सरकार का रामराज्य
मायावती ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा क्या यही है सरकार का रामराज्य

लखनऊ , 24 अगस्त (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर, उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाएं हैं। उन्होंने दो तीन घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि क्या यही सरकार का रामराज्य है।

बसपा मुखिया मायावती ने सोमवार को अपने ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि यूपी के सीतापुर में नाबालिग दलित के साथ गैंगरेप, चित्रकूट में बंधुआ मजदूरी न करने पर युवक की हत्या व उसके बेटे का हाथ तोड़ना व गोरखपुर में डबल मर्डर आदि जघन्य घटनाओं की बाढ़ आई हुई है। क्या यही है सरकार का रामराज्य? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, बीएसपी की यह मांग है।

इससे पहले उन्होंने लिखा था, भाजपा द्वारा केवल रामराज्य की बात करने से यूपी की गरीब जनता का विकास व उत्थान होने वाला नहीं है और न ही उन्हें जुल्म-ज्यादती से निजात ही मिलने वाला है बल्कि श्रीराम के उच्च आदशोर्ं पर चलकर सरकार चलाने से ही यह सब सम्भव हो सकता है, जिसपर यह सरकार चलती हुई नजर नहीं आ रही है।

विकेटी-एसकेपी

Created On :   24 Aug 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story