मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास पर मायावती ने कहा गंभीर हो सरकार

Mayawati said government should be serious on mother-daughters attempt to self-immolate
मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास पर मायावती ने कहा गंभीर हो सरकार
मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास पर मायावती ने कहा गंभीर हो सरकार
हाईलाइट
  • मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास पर मायावती ने कहा गंभीर हो सरकार

लखनऊ, 18 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अमेठी में जमीन विवाद प्रकरण में मां-बेटी को लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश सरकार से इस प्रकरण पर तत्काल गंभीर होने के साथ लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।

मायावती ने शनिवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि जमीन विवाद प्रकरण में अमेठी जिला प्रशासन से न्याय न मिलने पर मां-बेटी को लखनऊ में सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा। यूपी सरकार इस घटना को गम्भीरता से ले तथा पीड़ित को न्याय दे व लापरवाह अफसरों के विरूद्घ सख्त कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटना पुन: न हों।

ज्ञात हो कि अमेठी के जामो थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला और उनकी बेटी ने शुक्रवार शाम को लोकभवन के सामने मिट्टी का तेल उड़ेलकर आत्मदाह करने की कोशिश की। आग की लपटों में घिरी महिला वहीं गिर गईजबकि उनकी बेटी आग की लपटों में घिरकर सड़क पर दौड़ने लगी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों के शरीर पर कंबल डालकर आग बुझाई और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अमेठी के जामो की रहने वाली दोनों का जमीन का विवाद है। इस मामले में जामो थाने में मारपीट व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों ने प्रशासन व पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नवीन अरोरा के मुताबिक मां-बेटी अमेठी के जामो की रहने वाली हैं। वहां कुछ लोगों से नाली का विवाद था। इसे लेकर मारपीट हुई थी। बेटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों वहां की पुलिस व प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार शाम को लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है।

Created On :   18 July 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story