- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Mayawati said, I can contest from Ambedkar Nagar to become Prime Minister
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री बनने के लिए मैं अंबेडकर नगर से चुनाव लड़ सकती हूं- मायावती

हाईलाइट
- मायावती ने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर दिया बड़ा बयान
- प्रधानमंत्री बनने के लिए अंबेडकर नगर सीट से लड़ सकती हूं चुनाव
- मायावती लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। देश के अगले प्रधानमंत्री को चुनने के लिए लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के वोटिंग जारी है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मायावती ने कहा है कि अगर मुझे प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला तो मैं उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हूं। बता दें कि मायावती इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं।
मायावती ने अंबेडकर नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव बाद यदि जरूरत पड़ी तो वह अंबेडकर नगर सीट से चुनाव लड़ेंगी। मायावती ने कहा कि अगर सब ठीक रहा तो मुझे यहां से चुनाव लड़ना ही पड़ेगा। क्योंकि दिल्ली की राजनीति का रास्ता अंबेडकर नगर से होकर जाता है। गौरतलब है उत्तर प्रदेश में माया-अखिलेश गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। सपा-बसपा के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि देश का अगला प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से ही होगा।
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती के सभास्थल पर लगाए गए अपने उस कटआउट को देखकर बहुत खुश थीं, जिसमें वह संसद भवन के बाहर खड़ी हैं और उस पर प्रधानमंत्री लिखा हुआ था। बसपा कार्यकर्ता द्वारा ये कटआउट लगाया गया था। मायावती बसपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के समर्थन में वोट मांगने पहुंचीं मायावती ने आगे कहा, इस चुनाव में नमो-नमो वालों की छुट्टी होने वाली है और जय भीम वाले आने वाले हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मायावती का दावा, पीएम मोदी ने प्रचार में खर्च किए 3044 करोड़ रुपये
दैनिक भास्कर हिंदी: मायावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव ! मुलायम के लिए कर सकती है प्रचार
दैनिक भास्कर हिंदी: मायावती से मिले अखिलेश, कहा- यह मुलाकात ‘महापरिवर्तन’ के लिए
दैनिक भास्कर हिंदी: Election 2019: मायावती का बड़ा ऐलान, देश में कहीं नहीं होगा कांग्रेस-बसपा का गठबंधन
दैनिक भास्कर हिंदी: मायावती के प्रमुख सचिव रहे नेतराम के दर्जनभर ठिकानों पर IT का छापा