उप्र में मेडिकल छात्रा गायब, पुलिस को आत्महत्या का शक
- उप्र में मेडिकल छात्रा गायब
- पुलिस को आत्महत्या का शक
कानपुर, 24 जनवरी (आईएएनएस)। गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल (जीएसवीएम) मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष की की 24 वर्षीय छात्रा गुरुवार से गायब है।
लड़की की स्कूटी गंगा बैराज के पास मिलने के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि लड़की ने आत्महत्या की होगी।
इस संबंध में एक गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है।
स्कूटी की डिक्की से लड़की के मोबाइल फोन और वॉलेट को बरामद किया गया।
गोताखोरों की मदद से गंगा में बड़े पैमाने पर एक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन गुरुवार देर रात तक शव का पता नहीं लग पाया।
स्वरूप नगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक अश्विनी पांडे के मुताबिक, झांसी की रहने वाली अमृता सिंह गुरुवार दोपहर को छात्रावास से बाहर निकली। वह जीएसवीएम छात्रावास में अपनी रूम पार्टनर आरुषि के साथ रहती थी। जब वह नहीं लौटी तब आरुषि ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसने इसके बाद जीएसवीएम प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिन्होंने स्वरूप नगर पुलिस को इस बारे में सूचित किया।
उन्होंने आगे कहा, हम लापता छात्रा के कॉल डिटेल को खंगाल रहे हैं और उसके माता-पिता झांसी से यहां आ गए हैं।
लापता लड़की का पता लगाने के लिए टीमों का गठन किया गया है और पुलिस लड़की का पता लगाने के लिए ई-सर्विलांस का भी इस्तेमाल कर रही है।
Created On :   24 Jan 2020 1:30 PM IST