मिले जब हम तुम का सीजन-2 वेब सीरीज जैसा हो : अर्जुन बिजलानी
- मिले जब हम तुम का सीजन-2 वेब सीरीज जैसा हो : अर्जुन बिजलानी
मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता अर्जुन बिजलानी 2008 के लोकप्रिय टेलीविजन शो मिले जब हम तुम के दूसरे सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि इसका सीक्वेल वेब सीरीज फॉरमेट में बने।
अर्जुन ने टीवी शो में कॉलेज के एक अंर्तमुखी छात्र मयंक की भूमिका निभाई थी। यह शो 2008 से 2010 तक चला था।
अभिनेता ने कहा, यह देखना अद्भुत होगा कि चारों प्रमुख पात्र अब 15 साल बाद क्या कर रहे हैं। वे कॉलेज में मिले, उन्हें प्यार हो गया लेकिन उसके बाद जीवन उन्हें कहां ले गया?
अर्जुन ने हाल ही में मिले जब हम तुम की सह-कलाकार रति पांडे को जन्मदिन की बधाई दी थी। शो में मोहित सहगल और सनाया ईरानी भी थीं।
अर्जुन को लगता है कि डिजिटल बूम के समय में मिले जब हम तुम 2 एक वेब सीरीज हो सकती है।
उन्होंने कहा, यह छोटी और रोमांचक होनी चाहिए। लोगों को अपने पसंदीदा पात्रों को फिर से देखना चाहिए, लेकिन लंबे शो में नहीं। यह कुछ एपिसोड की वेब सीरीज हो सकती है।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   5 Oct 2020 3:01 PM IST