दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी पहनने वाला शख्स
By - Bhaskar Hindi |3 Jun 2020 7:32 AM IST
दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी पहनने वाला शख्स
दुनिया की सबसे भारी और बड़ी पगड़ी पहनने वाले शख्स. ये हैं पटियाला में रहने वाले 60 साल के अवतार सिंह मौनी जो पहनते हैं 100 किलो की भारी पगड़ी. इस पगड़ी को पहनना कोई आसान काम नहीं है. अवतार को इतनी लंबी पगड़ी पहनने में लगता है 6 घंटे से ज्यादा का समय. उनके लिए ये पगड़ी कोई बोझ नहीं बल्कि जीवन का एक अहम हिस्सा है.
Created On :   25 May 2020 12:29 PM IST
Next Story