प्रतिबंधित बांग्लादेशी आतंकी संगठन का सदस्य गिरफ्तार

Member of banned Bangladeshi terrorist organization arrested
प्रतिबंधित बांग्लादेशी आतंकी संगठन का सदस्य गिरफ्तार
प्रतिबंधित बांग्लादेशी आतंकी संगठन का सदस्य गिरफ्तार
हाईलाइट
  • प्रतिबंधित बांग्लादेशी आतंकी संगठन का सदस्य गिरफ्तार

ढाका, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई (एटीयू) ने गाजीपुर जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन नियो-जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

एटीयू के मीडिया और जागरूकता मामले के पुलिस सुपर असलम खान ने आईएएनएस को बताया, 25 वर्षीय अब्दुल्ला अल नोमान खान को रविवार तड़के करीब 4.35 बजे गाजीपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले ग्रेटवाल बाजार ब्रिज इलाके में एक छापेमारी में गिरफ्तार किया गया।

असलम खान के अनुसार, 26 फरवरी को चटगांव में एक यातायात पुलिस बॉक्स पर बम हमले में नोमान एक सहभागी और योजनाकर्ता था।

छापेमारी के दौरान विस्फोटक बनाने के मैनुअल, चरमपंथी साहित्य, दो मोबाइल फोन और एक ट्रेनिंग मैनुअल भी बरामद किए गए।

असलम खान ने आईएएनएस को बताया, नोमान ने सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन नेटवर्किं ग एप के माध्यम से कम्युनिकेट किया। उसने आतंकवादियों के संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यों की भर्ती करने और हत्याओं और अन्य विनाशकारी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाई।

गिरफ्तारी से पहले, नोमान की योजना गाजीपुर में अपने साथी मोर्शेदुल आलम और सात या आठ अन्य अज्ञात व्यक्तियों से मिलने की थी।

ये सभी जेएमबी के नए भर्ती किए गए सदस्य हैं।

वीएवी/एसजीके

Created On :   5 Oct 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story