मेट्रो समय, पैसा और नौकरी बचाने में मददगार : यात्री
- मेट्रो समय
- पैसा और नौकरी बचाने में मददगार : यात्री
गुरुग्राम, 8 सितंबर (आईएएनएस)। पांच महीने से अधिक समय के बाद सोमवार को येलो लाइन पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोबारा शुरू हो गईं, जिसपर युवाओं ने खुशी जाहिर की।
कोरोनोवायरस प्रसार मद्देनजर लॉकडाउन के कारण मार्च से दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवाएं बंद हो गई थीं।
यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने मेट्रो के महत्व के बारे में बात की और कहा कि मेट्रो समय, पैसा बचाने में मदद करता है और यह सुरक्षा और परिवहन का एक आरामदायक तरीका भी प्रोवाइड कराता है।
गुरुग्राम से पटेल चौक की यात्रा कर रहे एक इंजीनियर आशुतोष ने कहा, कैब से पटेल चौक स्थित अपने ऑफिस तक पहुंचने के लिए मैं प्रति दिन लगभग 1,200 रुपये खर्च करता था। मेरे कार्यालय तक पहुंचने में दो घंटे से अधिक का समय लगता था। अब जब मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं, तो इससे धन और समय दोनों की बचत हो रही है।
समयपुर बादली में काम करने वाले एक अन्य यात्री आशुतोष ने कहा, दिल्ली मेट्रो ने मेरी नौकरी बचाई क्योंकि मुझे अपने कार्यालय तक पहुंचने के लिए रोजाना कैब लेनी पड़ती थी, मैं इतना नहीं कमाता कि मैं प्रति दिन 1,200 रुपये का भुगतान कर सकूं। मैं अपनी नौकरी छोड़ने की सोच रहा था, लेकिन अब मेट्रो सेवा ने मेरे यात्रा खर्च को 1,200 से घटाकर 150 या 200 रुपये कर दिया है।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   8 Sept 2020 12:30 AM IST