भारत-अमेरिका की पहली 2+2 बैठक, आतंकवाद के मुद्दे पर पाक को खरी खोटी सुनाई
- अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री जिम मैटिस 2+2 वार्ता के लिए बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे।
- पोम्पियो और जिम मैटिस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एयरपोर्ट पहुंचकर उनकी अगवानी की।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-अमेरिका के बीच आज पहली 2+2 बैठक गुरूवार को हुई। दोनों देशों के बीच हुई इस विशेष वार्ता में भारत ईरान से तेल आयात करने के मुद्दे और भारत और रूस मिसाइल सौदे को लेकर बातचीत की। भारत की ओर इन दोनों ही मुद्दों पर अपना मजबूत पक्ष रखा गया। इसके अलावा आतंकवाद, रक्षा सहयोग और व्यापार पर बातचीत की गई। दोनों देशों ने पाकिस्तान की नई सरकार पर राय, एच-1बी वीजा की प्रक्रिया में बदलाव जैसे मुद्दे पर भी बातचीत की। इस वार्ता में दोनो देशों के बीच आतंकवाद को लेकर भी चर्चा हुई, विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने सीमापार आतंकवाद को समर्थन देने की पाकिस्तान की नीति के खिलाफ अमेरिका के सख्त रुख स्वागत किया। साथ ही उन्होने अमेरिका द्वारा हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के खिलाफ उठाए गए को भी स्वागत योग्य बताया।
Recognizing their two countries are strategic partners,majorindependent stakeholders in world affairs, the Ministers committed to work together on regional and global issues, including in bilateral, trilateral, and quadrilateral formats:India-US joint statement after "2+2" talks pic.twitter.com/tg9UYCsnva
— ANI (@ANI) September 6, 2018
We welcome United States" recent designation of terrorists as a part of Lashkar-e-Taiba. These listing are based on terrorism that is flourishing in Pakistan, which has equally affected India, US and the world: EAM Sushma Swaraj after "2+2" talks with the United States pic.twitter.com/xQbUrxBXE2
— ANI (@ANI) September 6, 2018
WATCH Live : India and United States joint briefing after "2+2 Dialogue" in Delhi. https://t.co/91mE2V2Dz4 https://t.co/zBAr3HcUFl
— ANI (@ANI) September 6, 2018
#WATCH United States Secretary of State Mike Pompeo"s opening remarks during "2+2" talks with India in Delhi pic.twitter.com/ZuljhxUefm
— ANI (@ANI) September 6, 2018
I am confident that our discussions decisions that we"ll take today will help unleash the untapped potential of our relation further elevate the level of our partnership: External Affairs Minister Sushma Swaraj during "2+2" talks in Delhi pic.twitter.com/HKVNQwUCVp
— ANI (@ANI) September 6, 2018
Delhi: United States Secretary of State Mike Pompeo and External Affairs Minister Sushma Swaraj hold bilateral meeting ahead of 2+2 meet pic.twitter.com/e8Qy0mAQyh
— ANI (@ANI) September 6, 2018
बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री जिम मैटिस 2+2 वार्ता के लिए बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे। पोम्पियो और जिम मैटिस विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ आज बैठक में हिस्सा लेंगे। इससे पहले पोम्पियो पाकिस्तान पहुंचे थे, जहां उन्होंने नए वजीर-ए-आजम इमरान खान से मुलाकात की। इमरान के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनसे मिलने वाले पोम्पियो पहले विदेशी मेहमान है।
#WATCH: United States Secretary of State, Mike Pompeo, arrives in India for 2+2 dialogue; received by External Affairs Minister Sushma Swaraj in Delhi pic.twitter.com/OQMGR2W4cT
— ANI (@ANI) September 5, 2018
क्या कहा माइक पोम्पियो ने?
भारत के साथ 2+2 बातचीत के बारे में पोम्पियो ने कहा, "आधे दर्जन से अधिक ऐसी चीजें हैं जिस पर इस वार्ता में हम आगे बढ़ना चाहते हैं। ये फैसले संबंधों के लिहाज से अहम भी हैं लेकिन रणनीतिक बातचीत के दौरान इन पर चर्चा नहीं की जाएगी। पोम्पियो ने कहा, भारत का रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम और ईरान से तेल खरीदना वार्ता का हिस्सा होगा। यह संबंधों का हिस्सा है। ये सारे मुद्दे वार्ता के दौरान जरूर आएंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि बातचीत इन मुद्दों पर केंद्रित रहेगी।
We should continue to ensure freedom of the seas, skies, uphold the peaceful resolutions of the maritime disputes, promote market based economics and good governance and prevent external economic coercion: US Secretary of State Mike Pompeo during "2+2" talks pic.twitter.com/wRGWtZOTj6
— ANI (@ANI) September 6, 2018
क्या है पोम्पियो-मैटिस का कार्यक्रम?
- गुरुवार दोपहर, स्वराज, सीतारमण, पोम्पियो और मैटिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
- इसके अलावा सुषमा स्वराज पोम्पियो के साथ अलग से द्विपक्षीय बैठक भी करेंगी जबकि सीतारमण 2+2 वार्ता से पहले गुरुवार को मैटिस के साथ वन-ऑन-वन बैठक करेंगी।
- गुरुवार को वार्ता में दोनों देशों के 12-12 अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसके बाद दोपहर का भोजन किया जाएगा।
- यूएस जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल जोसेफ डनफोर्ड के चेयरमैन भी अमेरिकी डेलिगेशन का हिस्सा होंगे।
इमरान खान से की मुलाकात
माइक पोम्पियो ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात की और उनसे कहा कि अपनी सरजमीं से काम कर रहे आतंकवादी संगठनों पर लगाम लगाने के लिए और कदम उठाएं। 25 जुलाई को हुए नेशनल असेम्बली के चुनाव के बाद नव गठित पाकिस्तान सरकार और अमेरिका के बीच यह पहला उच्च-स्तरीय संवाद था। मुलाकात के बाद पोम्पियो ने ट्वीट किया, ‘अपने सहकर्मी और दोस्त सीजेसीएस जनरल जो डनफोर्ड के साथ पाकिस्तान में हूं। आज हमने पीएम इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की ताकि अपने कूटनीतिक एवं सैन्य-सैन्य संबंध पर चर्चा कर सकें।
In #Pakistan with my colleague friend CJCS Gen Joe Dunford. Today we met with PM @ImranKhanPTI FM Shah Mehmood Qureshi to discuss our diplomatic military to military relationship. @StateDept pic.twitter.com/dQUMVg6Q8y
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) September 5, 2018
Created On :   5 Sept 2018 10:53 PM IST