संसद भवन के पास मामूली तौर पर लगी आग

Minor fire near Parliament House
संसद भवन के पास मामूली तौर पर लगी आग
नई दिल्ली संसद भवन के पास मामूली तौर पर लगी आग
हाईलाइट
  • 40 मिनट में आग पर काबू पाया गया
  • घटना में कोई हताहत नहीं हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद भवन के पास सोमवार को दोपहर में दो लेबर कंटेनरों में मामूली आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम 4.16 बजे मध्य दिल्ली में संसद के पास दो कंटेनरों में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को तुरंत भेजा गया।

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और करीब 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा, शाम 4.55 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। उन दो कंटेनरों में नए संसद भवन के निर्माण का काम कर रहे मजदूर रह रहे थे। यह घटना दिल्ली के मुंडका में भीषण अग्निकांड में 27 लोगों की मौत के तीन दिन बाद हुई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 May 2022 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story