मोदी ने विभिन्न दलों के प्रमुखों को फोन कर कोरोना पर चर्चा की

Modi called the heads of various parties to discuss the corona
मोदी ने विभिन्न दलों के प्रमुखों को फोन कर कोरोना पर चर्चा की
मोदी ने विभिन्न दलों के प्रमुखों को फोन कर कोरोना पर चर्चा की

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं संग वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात करने से पहले रविवार को विभिन्न दलों के प्रमुखों को फोन कर कोरोनावायरस की समस्या पर चर्चा की।

मोदी ने नेताओं से फोन पर यह बातचीत कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर किसी की सहभागिता के मद्देनजर की। देश में कुल 107 मौतों के साथ रविवार को अबतक कोरोना के 3,819 मामले सामने आ चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, मोदी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, द्रमुक प्रमुख एम.के. स्टालिन, टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल से बात की।

प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच. डी. देवेगौड़ा और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी बात की।

कांग्रेस ने गुरुवार को कार्यसमिति की बैठक के बाद कोरोनोवायरस संकट से निपटने की रणनीति पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक की मांग की थी।

प्रधानमंत्री मोदी 8 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रमुख राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को जानकारी दी कि ऐसे सभी सदन नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिनके दलों के संसद के दोनों सदनों में संयुक्त रूप से कम से कम पांच सांसद हैं।

Created On :   6 April 2020 5:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story