मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सुरक्षा बलों का जताया आभार
- मोदी ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सुरक्षा बलों का जताया आभार
नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सुरक्षा बलों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, भारत को वीर सेवा और सशस्त्र बलों के निस्वार्थ बलिदान पर गर्व है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। भारत को उनकी वीर सेवा और निस्वार्थ बलिदान पर गर्व है। हमारी सेनाओं के लिए कल्याण में योगदान दें। यह पहल हमारे कई बहादुर कर्मियों और उनके परिवारों की मदद करेगा।
देश के सम्मान की रक्षा के लिए सीमाओं पर लड़ाई लड़ चुके और अभी भी सीमाओं पर लड़ रहे शहीदों और वर्दीधारियों को सम्मानित करने के लिए पूरे देश में 1949 के बाद से 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   7 Dec 2020 1:00 PM IST