मोदी 8 अप्रैल को विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विपक्षी नेताओं से चर्चा करेंगे

Modi to discuss opposition leaders through video conference on 8 April
मोदी 8 अप्रैल को विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विपक्षी नेताओं से चर्चा करेंगे
मोदी 8 अप्रैल को विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विपक्षी नेताओं से चर्चा करेंगे


इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी पार्टियो के पांच नेता भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना पर सरकार की अब तक की तैयारी की जानकारी देंगे और साथ ही संक्रमण से लड़ने की दिशा में सभी से सहयोग की अपील करेंगे।

ध्यान रहे कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश की बड़ी हस्तियों से बात कर रहे हैं। मोदी ने शुक्रवार को खेल जगत से जुड़े लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की थी। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे।

गौरतलब है कि मोदी ने खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए पांच एस यानी संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग का मंत्र दिया था। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा था कि उन्होंने देश का मान बढ़ाया है और अब लोगों का उत्साह बढ़ाने और देश में सकारात्मकता फैलाने में अहम योगदान देने की जरूरत है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से रविवार पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए टॉर्च, दीपक या मोमबत्ती जलाने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में एक साथ लड़ने का संदेश दें।

Created On :   6 April 2020 5:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story