मोइन कुरैशी मामला : हैदराबाद का कारोबारी सतीश सना गिरफ्तार

Moin Qureshi case: Hyderabad businessman Satish Sana arrested
मोइन कुरैशी मामला : हैदराबाद का कारोबारी सतीश सना गिरफ्तार
मोइन कुरैशी मामला : हैदराबाद का कारोबारी सतीश सना गिरफ्तार
हाईलाइट
  • प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी
  • विवादास्पद गोश्त निर्यातक मोइन कुरैशी के खिलाफ धन-शोधन जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को सतीश बाबू सना को गिरफ्तार किया है
नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। विवादास्पद गोश्त निर्यातक मोइन कुरैशी के खिलाफ धन-शोधन जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को सतीश बाबू सना को गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को गिरफ्तारी की पुष्टि की, लेकिन आगे का विवरण साझा करने से मना कर दिया। अधिकारी ने कहा कि सना को दिल्ली से धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

हैदराबाद का कारोबारी सना गोश्त निर्यातक का करीबी सहयोगी है। इस मामले में इसकी भूमिका तब सामने आई थी, जब इसने पिछले साल भ्रष्टाचार के एक मामले में मदद करने के एवज में वरिष्ठ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाने वाली धारा 164 के तहत बयान दिया था।

सना ने तत्कालीन सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच मतभेद के दौरान बयान दिया था।

--आईएएनएस

Created On :   27 July 2019 10:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story