140 से अधिक सऊदी नागरिक कोझिकोड से बाहर जाने के लिए तैयार
कोझीकोड (केरल), 27 अप्रैल (आईएएनएस)। सउदी एयरलाइन का एक विशेष विमान सोमवार दोपहर को सऊदी नागरिकों को ले जाएगा। ये नागरिक केरल में फंस गए हैं और कोविड -19 की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण वापस नहीं जा पाए हैं।
उनमें से लगभग 90 लोग यहां के एक प्रमुख होटल में ठहरे हुए हैं, जबकि बाकी के लोग मलप्पुरम जिले के एक अस्पताल में आयुर्वेद उपचार से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
एक अधिकारी ने कहा, उड़ान कोझीकोड हवाई अड्डे से दोपहर तीन बजे के आसपास रवाना होने वाली है और ये लोग दोपहर तक हवाई अड्डे पर पहुंच जाएंगे। इस दौरान विमान में सवार होने को लेकर सभी प्रोटोकॉल को पूरा किया जाएगा और उनके पास सभी जरूरी कागजात होंगे।
यह पांचवीं अंतरराष्ट्रीय उड़ान है जो राज्य के पर्यटकों को यहां से भेजेगी क्योंकि कोविड -19 रोग के प्रसार को रोकने के लिए 23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था।
Created On :   27 April 2020 1:00 PM IST