भूलवश मिसाइल दागे जाने के मामले में आईएएफ के एक से अधिक अधिकारी दोषी पाए गए

More than one IAF officer found guilty in accidental missile launch
भूलवश मिसाइल दागे जाने के मामले में आईएएफ के एक से अधिक अधिकारी दोषी पाए गए
पाकिस्तान भूलवश मिसाइल दागे जाने के मामले में आईएएफ के एक से अधिक अधिकारी दोषी पाए गए
हाईलाइट
  • पाकिस्तान में भूलवश मिसाइल दागे जाने के मामले में आईएएफ के एक से अधिक अधिकारी दोषी पाए गए

डिजिटल डेस्क,  नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने अपनी जांच में एक से अधिक अधिकारियों को पाकिस्तानी क्षेत्र में एक सशस्त्र सुपरसोनिक मिसाइल के भूलवश फायरिंग के मामले में दोषी पाया है। सूत्रों ने कहा है कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एयर वाइस मार्शल आर.के. सिन्हा इस बात की जांच कर रहे हैं कि नियमित रखरखाव कार्य के दौरान मिसाइल कैसे दागी गई।

मंत्रालय ने कहा था कि नौ मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण भूलवश मिसाइल दागी चली गई।

भारत सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है।

मंत्रालय ने कहा था, यह पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में उतरी। यह घटना बेहद खेदजनक है, लेकिन यह भी राहत की बात है कि दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।

पाकिस्तान ने भी इस घटना पर कड़ा प्रतिरोध जताया था।

 

आईएएनएस

Created On :   11 April 2022 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story