उत्तर भारत में बीते 24 घंटों में चंडीगढ़ में हुई सबसे ज्यादा बारिश : स्काईमेट

Most rain in Chandigarh in last 24 hours in North India: Skymet
उत्तर भारत में बीते 24 घंटों में चंडीगढ़ में हुई सबसे ज्यादा बारिश : स्काईमेट
उत्तर भारत में बीते 24 घंटों में चंडीगढ़ में हुई सबसे ज्यादा बारिश : स्काईमेट
हाईलाइट
  • उत्तर भारत में बीते 24 घंटों में चंडीगढ़ में हुई सबसे ज्यादा बारिश : स्काईमेट

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। देश के मैदानी भाग में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून सक्रिय रहा और कई स्थानों पर भारी बारिश हुई।

निजी मौसम पूवार्नुमानकर्ता स्काईमेट की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत में इस दौरान सबसे ज्यादा चंडीगढ़ में 77 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि पूरे देश में बीते 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा बारिश गुजरात के द्वारका में 220 मिलीमीटर हुई। इसके बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र का रत्नागिरी है जहां 144 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

स्काईमेट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में सबसे अधिक बारिश जिन 10 स्थानों पर दर्ज की गई है उनमें गुजरात का द्वारका (220 मिलीमीटर), महाराष्ट्र स्थित रत्नागिरी (144 मिलीमीटर), उत्तराखंड स्थित मुक्तेश्वर (129 मिलीमीटर), महाराष्ट्र के माथेरान (116 मिलीमीटर), उत्तराखंड स्थित पंतनगर (93 मिलीमीटर), महाराष्ट्र के ठाणे (85 मिलीमीटर), गुजरात स्थित नलिया (81 मिलीमीटर), महाराष्ट्र स्थित महाबलेश्वर (79 मिलीमीटर), चंडीगढ़ (77 मिलीमीटर) और महाराष्ट्र स्थित हरनई (75 मिलीमीटर) शामिल हैं।

Created On :   8 July 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story