मप्र : 17 लाख रुपये नगदी के साथ 2 हिरासत में, हवाला की रकम होने की आशंका
भोपाल, 24 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुजरात के दो युवकों को करीब 17 लाख रुपये की नगदी के साथ पुलिस ने पकड़ा है। युवकों से बरामद रकम हवाला की होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले में आयकर विभाग से मदद ले रही है।
हनुमानगंज थाने के प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार, शनिवार को दो युवकों के पास बड़ी मात्रा में रकम होने की सूचना मुखबिर से मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया तो दोनों युवकों धर्मेंद्र सिंह चौहान और धवल कुमार परमार को 16 लाख 89 हजार 500 रुपये की नगदी के साथ हिरासत में लिया गया। यह रकम काले रंग के बैग में थी।
दोनों ही युवक गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस को पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया है कि वे भोपाल के व्यापारियों से रकम इकट्ठा कर मुंबई ले जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी है। आयकर विभाग के कर्मचारी युवकों के पास से मिले दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
Created On :   24 Nov 2019 1:30 PM IST