मप्र : गुना के सांसद यादव फिर चर्चाओं में

MP: Guna MP Yadav again in discussions
मप्र : गुना के सांसद यादव फिर चर्चाओं में
मप्र : गुना के सांसद यादव फिर चर्चाओं में
हाईलाइट
  • मप्र : गुना के सांसद यादव फिर चर्चाओं में

शिवपुरी 15 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में गुना- शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद के. पी. यादव इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार चर्चाओं में आने की वजह सियासी नहीं है। बल्कि उनकी कसरत का एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यादव लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने के बाद चर्चाओं में आए थे। यादव कभी सिंधिया के करीबी हुआ करते थे। लोकसभा चुनाव से पहले यादव ने भाजपा का दामन थामा था और भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ा और सिंधिया को शिकस्त दी।

अब यादव एक बार फिर चर्चाओं मे है। उसकी वजह सोशल मीडिया पर उनका कसरत का वीडियो का वायरल होना है। इस वीडियो में यादव ट्रक के टायर के जरिए कसरत कर रहे हैं। इस वीडियो में यादव खुद काले रंग के कपड़े पहने है तो वहीं ट्रक के टायर से अपने ही अंदाज में कसरत कर रहे हैं।

Created On :   15 July 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story