एमपीएलएडी योजना निलंबित करना गैरलोकतांत्रिक : स्टालिन
By - Bhaskar Hindi |7 April 2020 7:00 PM IST
एमपीएलएडी योजना निलंबित करना गैरलोकतांत्रिक : स्टालिन
चेन्नई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार का सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीएलएडी) योजना को दो साल के लिए निलंबित करना एक गैरलोकतांत्रिक निर्णय है।
स्टालिन ने एक बयान जारी कर कहा है कि एमपीएलएडी योजना सांसदों के लिए कोई भत्ता नहीं है, बल्कि क्षेत्र के लोगों की जरूरत की योजनाओं के लिए फंड होता है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए राहत कार्यो हेतु अतिरिक्त फंड आवंटित करने के बदले मौजूदा फंड को वापस लेना सांसदों की फजीहत कराने जैसा है, जो कि लोकतांत्रिक नहीं है।
स्टालिन ने तमिलनाडु को कोविड-19 के लिए केंद्र सरकार द्वारा मात्र 510 करोड़ रुपये आवंटित करने के पीछे के कारण पर भी सवाल उठाया है।
Created On :   8 April 2020 12:30 AM IST
Next Story