प्रदूषण रोकने को दिल्ली के चौराहों पर जाएंगे सांसद, विधायक और पार्षद

MPs, MLAs and councilors will visit Delhis intersections to stop pollution
प्रदूषण रोकने को दिल्ली के चौराहों पर जाएंगे सांसद, विधायक और पार्षद
प्रदूषण रोकने को दिल्ली के चौराहों पर जाएंगे सांसद, विधायक और पार्षद
हाईलाइट
  • प्रदूषण रोकने को दिल्ली के चौराहों पर जाएंगे सांसद
  • विधायक और पार्षद

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने वाहन प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ महा अभियान बुधवार से पूरे दिल्ली में शुरू कर दिया। युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत शुरू किए गए इस अभियान में दिल्ली के 100 प्रमुख चौराहों पर तैनात पर्यावरण मॉर्शल प्ले कॉर्ड के जरिए वाहन चालकों को जागरूक करेंगे।

बुधवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आईटीओ पर अभियान की शुरूआत करते हुए दिल्ली के दो करोड़ निवासियों से अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, अभी तक प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में दिल्ली सरकार और विभिन्न एजेंसियां शामिल थीं, लेकिन आज से इस लड़ाई में दिल्ली के दो करोड़ लोगों को शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है। जब सरकार और समाज दोनों मिल कर लड़ेंगे, तभी हम प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई को जीत सकेंगे।

सरकार की तरफ से सभी सांसदों, विधायकों, पार्षदों, राजनीतिक दलों, एनजीओ और सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से भी इस अभियान में योगदान देने के लिए आह्वान किया जा रहा है।

रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान को गति देने के लिए दिल्ली के सभी सांसद, विधायक और पार्षद भी सड़क पर उतरेंगे। दिल्ली के विधायक गुरुवार (22 अक्टूबर) तिलक मार्ग स्थित भगवान दास क्रॉसिंग पर अभियान में हिस्सा लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। इसी तरह, सभी पार्षद, 23 अक्टूबर को बारखंभा रोड स्थित टॉलस्टॉय मार्ग पर और 24 अक्टूबर को दिल्ली के सभी सांसद इंडिया गेट के पास सी-हेक्सागन, राजपथ क्रॉसिंग पर लोगों को जागरूक करेंगे।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आईटीओ पर रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ महा अभियान की शुरूआत करने के दौरान कहा, अब तक दिल्ली के अंदर प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध में दिल्ली सरकार और अलग-अलग एजेंसियां शामिल थीं। आज से प्रदूषण के विरुद्ध इस युद्ध में दिल्ली के दो करोड़ लोगों को शामिल होने के लिए आह्वान किया जा रहा है, क्योंकि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार और समाज दोनों को मिलकर लड़ना पड़ेगा, तभी हम इस प्रदूषण की जंग को जीत सकते हैं।

उन्होंने कहा, रेड लाइट अभियान, दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने का महाअभियान है। दिल्ली के अंदर लगभग एक करोड़ गाड़ियां पंजीकृत हैं, जो औसतन दिल्ली में दिनभर में लगभग 15 से 20 मिनट रेड लाइट पर ईंधन जलाती हैं। इस रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान का मकसद है कि चौराहों पर चालू हालत में खड़े वाहनों से जलने वाले ईंधन को रोका जाए। दिल्ली के दो करोड़ लोग इस महाअभियान में अपनी हिस्सेदारी पूरी जिम्मेदारी के साथ करते हैं, तो हम प्रदूषण को कम कर सकते हैं।

यह पूरा अभियान स्वैच्छिक है, दिल्ली के लोगों को अपनी स्वेच्छा के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ इस अभियान में अपना योगदान देकर शामिल होना है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, दिल्ली के दो करोड़ लोगों से आज आह्वान करता हूं कि यह पूरा अभियान आपके कंधों पर है। दिल्ली के 100 प्रमुख भीड़ वाले चैराहों पर करीब ढाई हजार सिविल डिफेंस वालंटियर यातायात पुलिस के साथ मिलकर मैदान में उतरे हैं। यह ढ़ाई हजार वालंटियर प्ले कार्ड के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। इनकी दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है, पहली शिफ्ट सुबह 8 से दोपहर दो बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक होगी।

यह अभियान आगामी 15 नवंबर तक चलेगा। दिल्ली की आरडब्लूए, इको क्लब के साथ भी सरकार संपर्क कर रही है। यह अभियान पूरी तरह से स्वैच्छिक है। किसी पर किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।

जीसीबी/एएनएम

Created On :   22 Oct 2020 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story