महामहिम शब्द हटाकर मुखर्जी ने उदाहरण पेश किया था : तोमर

Mukherjee set an example by removing the word His Majesty: Tomar
महामहिम शब्द हटाकर मुखर्जी ने उदाहरण पेश किया था : तोमर
महामहिम शब्द हटाकर मुखर्जी ने उदाहरण पेश किया था : तोमर
हाईलाइट
  • महामहिम शब्द हटाकर मुखर्जी ने उदाहरण पेश किया था : तोमर

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रणब दा के निधन से भारतीय राजनीति में एक युग समाप्त हो गया है। प्रणब मुखर्जी ने लगातार पांच दशक तक सक्रिय राजनीति में रहकर समाज और जनसेवा के कार्य किए हैं।

उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए महामहिम शब्द के प्रयोग का प्रचलन समाप्त कर भारतीय राजनीति में एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया था। केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने देश के आर्थिक और सामरिक क्षेत्र में अहम योगदान दिया।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का निधन एक युग का अंत है।

उन्होंने अपनी मेहनत से राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किए। अपने निर्णय एवं कार्यो से देश को नई दिशा दी। वे संसदीय मामलों के विशेषज्ञ थे। विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने देश की सेवा की।

एनएनएम/एसजीके

Created On :   1 Sept 2020 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story