राज्यसभा चुनाव में वोट दे पाएंगे मुख्तार अंसारी, EC ने दी मंजूरी

Mukhtar Ansari has allowed to give vote in Rajya Sabha elections
राज्यसभा चुनाव में वोट दे पाएंगे मुख्तार अंसारी, EC ने दी मंजूरी
राज्यसभा चुनाव में वोट दे पाएंगे मुख्तार अंसारी, EC ने दी मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नाव आयोग ने बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की इजाजत दे दी है। दोहरे हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी इन दिनों यूपी की बांदा जेल में बंद हैं। राज्यसभा चुनाव 23 मार्च को होने हैं और इसमें बीएसपी की साख दांव पर लगी हुई है। बीएसपी के लिए एक एक वोट अहम है इसीलिए अंसारी ने चुनाव आयोग से वोट डालने की इजाजत मांगी थी। आयोग के इस फैसले के बाद मुख्तार अंसारी राज्यसभा चुनाव के दौरान वोटिंग में हिस्सा लेंगे।

 

जेल से बाहर आकर दें सकेंगे वोट

आपको बता दें कि राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव होना है, जिसमे से 8 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार व एक सीट पर सपा के उम्मीदवार का चुना जाना तय है। चुनाव आयोग ने मुख्तार अंसारी को जेल से बाहर आकर राज्य सभा चुनाव में वोट देने की इजाजत दी है। बता दें कि 10वीं सीट के लिए बसपा व भाजपा के उम्मीदवार के बीच कड़ी जद्दोजहद है। राज्यसभा के नामांकन की तारीख खत्म होने से पहले 10 सीटों के लिए कुल 11 नामांकन किए गए हैं जिसमे से 9 पर भाजपा, एक पर सपा और एक पर बसपा के उम्मीदवार ने नामांकन भरा है। तीनों ही पार्टी अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। 


कुछ ऐसा है वोटों का आंकड़ा

आपको बता दें कि राज्यसभा में पहुंचने के लिए यूपी में उम्मीदवार को 37 विधायकों के वोट की जरूरत है, लेकिन भाजपा के पास 300 से अधिक विधायक हैं, ऐसे में भाजपा आसानी से अपने 8 सदस्यों को राज्यसभा में भेज सकती है। सपा के पास 47 विधायक हैं, लिहाजा उसके पास एक सदस्य को राज्यसभा भेजने के बाद भी 10 अतिरिक्त वोट हैं। वहीं मायावती के पास कुल 19 विधायक हैं, ऐसे में उन्हें 18 अतिरिक्त विधायकों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी ताकि वह अपने उम्मीदवार को राज्यसभा भेज सकें।
 


10 महीने से बांदा जेल में है अंसारी

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्तार अंसारी ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था। जिसके बाद उन्होंने जेल में रहते हुए चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। फिलहाल उनके विधानसभा का कामकाज भाई सिगबतुल्ला देखते हैं। मुख्तार अंसारी करीब 10 महीने से बांदा जेल में बंद हैं। इसी साल जनवरी में मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा था। जिस वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा उनकी पत्नी भी साथ थी। जिसके बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।  

Created On :   22 March 2018 8:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story