सेक्स करने से किया मना तो बॉयफ्रेंड ने ले ली जान, FB पर हुई थी दोस्ती

Mumbai Boyfriend killed his 20 year old Girlfriend for refusing Sex
सेक्स करने से किया मना तो बॉयफ्रेंड ने ले ली जान, FB पर हुई थी दोस्ती
सेक्स करने से किया मना तो बॉयफ्रेंड ने ले ली जान, FB पर हुई थी दोस्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को सिर्फ इसलिए जान से मार दिया, क्योंकि उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करने से मना कर दिया था। सेक्स न करने पर हत्या का ये मामला मुंबई के नालासोपारा (ईस्ट) से आया है, जहां एक लड़के ने अपनी 20 साल की गर्लफ्रेंड की जूते के लेस से गला रेतकर हत्या कर दी। लड़की का नाम अंकिता मोरे बताया जा रहा है।


फेसबुक पर हुई थी दोनों की दोस्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी लड़के का नाम हरिदास निर्गुणे और लड़की का नाम अंकिता मोरे बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि हरिदास और अंकिता की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। अंकिता वाशी की रहने वाली थी, जबकि हरिदास नालासोपारा में रहता था। बताया जा रहा है कि अंकिता रविवार को हरिदास से मिलने आई थी, जहां हरिदास ने अंकिता को सेक्स के लिए कहा, लेकिन जब वो नहीं मानी तो हरिदास ने उसकी हत्या कर दी।

सेक्स के लिए नहीं मानी तो मार डाला

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, वाशी की रहने वाली अंकिता मोरे, अपने बॉयफ्रेंड हरिदास निर्गुणे से मिलने नालासोपारा आई थी। बताया जा रहा है कि हरिदास ने ही अंकिता को मिलने बुलाया था। जब अंकिता उससे मिलने पहुंची, तो हरिदास ने उसे सेक्स करने को कहा, लेकिन अंकिता ने मना कर दिया। अंकिता के मना करने पर हरिदास को गुस्सा आ गया और उसने अपने जूतों की लेस को निकाला और उससे अंकिता का गला कस दिया। 

सीढ़ी पर पड़ी मिली अंकिता की बॉडी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता की हत्या करने के बाद हरिदास उसकी डेड बॉडी को वहीं छोड़कर भाग गया। बताया जा रहा है कि अंकिता की डेड बॉडी नालासोपारा की तानिया मोनार्क बिल्डिंग की ए-विंग में सीढ़ियों पर पड़ा मिला था। फिलहाल पुलिस ने अंकिता की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी हरिदास के खिलाफ IPC के सेक्शन-302 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

लड़की के साथ जबरदस्ती हुई

वहीं तुलिंज पुलिस स्टेशन के एसआई किशोर खैरनार ने मीडिया को बताया कि "हमने आरोपी के खिलाफ सेक्शन-302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है।" उन्होंने बताया कि "शुरुआती जांच में लड़की के साथ जबरदस्ती करने की बात सामने आ रही है, लेकिन अभी मामले की जांच की जा रही है।"

Created On :   19 Feb 2018 12:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story