मुंबई: प्लेन हाईजैक को लेकर किया था झूठा मैसेज, जेट एयरवेज ने 5 साल तक हवाई यात्रा पर लगाया बैन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेट एयरवेज ने मुंबई के ज्वेलर कारोबारी बिरजू किशोर साला को प्लेन हाईजैक को लेकर झूठे मैसेज फैलाने के आरोप में नो फ्लाई लिस्ट (एनएफएल) में शामिल किया है। एयरवेज ने उस पर पांच साल तक हवाई यात्रा पर बैन लगा दिया है। बिरजू ने पिछले साल जेट एयरवेज की फ्लाइट में सफर करने के दौरान प्लेन हाईजैक को लेकर झूठा मैसेज फैलाया था। जिसके आठ महीने बाद एयरवेज प्रशासन ने नो फ्लाई लिस्ट के तहत साला के हवाई सफर पर रोक लगा दी है।
साला ने 30 अक्टूबर 2017 को मुंबई दिल्ली फ्लाइट के शौचालय में प्लेन हाईजैक को लेकर एक मैसेज छोड़ा था, जिसके बाद प्लेन को दिल्ली के बजाए अहमदाबाद डाइवर्ट करना पड़ा था। इस घटना के बाद एयरवेज ने साला पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "यह पहला मामला है जब किसी व्यक्ति को नो फ्लाई लिस्ट में रखा गया है। जेट एयरवेज ने हमें इस बारे में सूचित किया और बिरजू किशोर साला पर सुरक्षा उल्लंघन को लेकर नवंबर 2017 से पांच साल तक हवाई यात्रा पर रोक लगा दी है। अब बाकी एयरलाइन्स भी उसे एनएफएल में शामिल करते हैं कि नहीं ये उनकी जिम्मेदारी है। हम आगे भी ऐसे यात्रियों के खिलाफ डाटाबेस बनाए रखना जारी रखेंगे।"
बता दें कि पिछले साल 30 अक्टूबर को बिरजू दिल्ली-मुंबई की जेट एयरवेज की फ्लाइट 1A of 9W 339 में सफर कर रहा था। कथित तौर पर उसने बिजनस क्लास के शौचालय में एक मैसेज छोड़ा था जिसमें लिखा था, "9W 339 हाईजैक कर लिया गया है और ये एयरक्राफ्ट लैंड करने की बजाए सीधे पाक अधिकृत कश्मीर (POK) जाना चाहिए। प्लेन में 12 लोग चढ़े हुए हैं और अगर इसे POK के बजाए कहीं और लैंड किया जाता है तो आप सभी यात्रियों के मरने की आवाज सुनेंगे। इसे एक मजाक के तौर पर लेने की गलती मत करिएगा। कार्गो में विस्फोटक पदार्थ भरे हैं अगर विमान को दिल्ली लैंड कराया जाता है तो इसमें ब्लास्ट हो जाएगा।" फिर प्लेन को अहमदाबाद की तरफ डाइवर्ट करके उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई, जहां बम निरोधक दस्ते को विमान में विस्फोटक पदार्थ की चेकिंग के दौरान कुछ नहीं मिला और मैसेज को झूठा पाया गया।
Created On :   20 May 2018 6:54 PM IST