फारूक अब्दुल्ला को दूसरी बार ईडी का समन मिलने पर भड़का नेशनल कॉन्फ्रेंस

National conference erupted when Farooq Abdullah gets ED summons for second time
फारूक अब्दुल्ला को दूसरी बार ईडी का समन मिलने पर भड़का नेशनल कॉन्फ्रेंस
फारूक अब्दुल्ला को दूसरी बार ईडी का समन मिलने पर भड़का नेशनल कॉन्फ्रेंस
हाईलाइट
  • फारूक अब्दुल्ला को दूसरी बार ईडी का समन मिलने पर भड़का नेशनल कॉन्फ्रेंस

श्रीनगर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को दूसरी बार समन देने पर बुधवार को नाराजगी जाहिर की है। एक दिन पहले एजेंसी ने उनसे छह घंटे तक पूछताछ की थी। पार्टी ने असंतोष के किसी भी आवाज को दबाने के एजेंडे के लिए सरकार पर निशाना साधा है।

पार्टी के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने बुधवार ईडी के समन के बार में कहा कि इसका उद्देश्य फारूक अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीरमें मुख्य धारा के राजनीतिक दलों के बीच एकता कायम करने के प्रयास को रोकना है।

बार-बार ईडी द्वारा समन भेजने को दबाव बनाने की चाल करार देते हुए उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, क्या ईडी भूल गया कि उसने छह घंटे की पूछताछ के दौरान संसद के एक 83 वर्षीय सदस्य से पूछताछ की?

उन्होंने कहा, भाजपा कितनी बार सीबीआई, ईडी, भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो और अन्य एजेंसियों का इस्तेनमाल विपक्ष को दबाने के लिए करेगी। जो कोई भी सरकार के खिलाफ बोलता है या उसकी विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ साहस जुटाता है, उसे तलब किया जाता है।

इस सप्ताह ईडी द्वारा पूछताछ के लिए फारूक अब्दुल्ला को दूसरी बार बुलाया गया है। इससे पहले, नेशनल कॉनफ्रेंस के अध्यक्ष को सोमवार को ईडी द्वारा पैसे के कथित रूप से दुरुपयोग के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। फारूक पर आरोप है कि जब वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, तो फंड का दुरुपयोग किया था।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   21 Oct 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story