नवीन पटनायक ने पीएम से की नीट, जेईई परीक्षा स्थगित करने की मांग

Naveen Patnaik asks PM to postpone JEE exam
नवीन पटनायक ने पीएम से की नीट, जेईई परीक्षा स्थगित करने की मांग
नवीन पटनायक ने पीएम से की नीट, जेईई परीक्षा स्थगित करने की मांग

भुवनेश्वर, 27 अगस्त (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी और बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।

दोनों परीक्षाएं सितंबर के दूसरे हफ्ते में आयोजित की जानी हैं।

पटनायक ने कहा कि राज्य में बाढ़ से हालात खराब हैं ओर सरकार कोविड महामारी से जंग लड़ रही है। ऐसे में परीक्षा देने में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इससे पहले पटनायक केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी इस बारे में पत्र लिख चुके हैं। पटनायक ने निशंक से कहा कि दोनों परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाय।

नवीन पटनायक ने निशंक से ये भी आग्रह किया था कि वो नेशनल टेस्ट एजेंसी से कहें कि ओडिशा के सभी 30 जिलों में परीक्षा के लिए सेंटर बनाए।

 

एसकेपी

Created On :   27 Aug 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story