गरबा के दौरान बेटे के मरने के सदमे से पिता की मौत

Navratri double accident: Father dies due to sons death during Garba
गरबा के दौरान बेटे के मरने के सदमे से पिता की मौत
नवरात्रि दोहरा हादसा गरबा के दौरान बेटे के मरने के सदमे से पिता की मौत
हाईलाइट
  • नवरात्रि दोहरा हादसा : गरबा के दौरान बेटे के मरने के सदमे से पिता की मौत

डिजिटल डेस्क, पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार कस्बे के एक बाजार में नवरात्रि में दोहरा हादसा हो गया। गरबा खेलते समय 35 एक वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और घटना की खबर मिलते ही सदमे से उसके पिता की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घटना शनिवार देर रात की है। मनीष नरपत सोनिग्रा एवरशाइन नगर स्थित ग्लोबल सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में गरबा खेल रहा था और अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। एक रिश्तेदार ने कहा कि उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर रात को उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बेटे की अचानक मौत के सदमे से पिता 66 वर्षीय नरपत हरकचंद सोनिग्रा ने भी दम तोड़ दिया, जिससे पूरा इलाका गम में डूब गया। नरपत सोनिगरा के बेटे राहुल और भाई नागराज हरकचंद सोनिगरा ने बताया कि यह परिवार राजस्थान के मरुधर का रहने वाला है और गोडवाड़ ओसवाल जैन समुदाय से है। मृत पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार रविवार शाम को विरार कस्बे में किया गया। पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

(आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Oct 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story