झारखंड में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगा वाहन फूंका
- झारखंड में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगा वाहन फूंका
लातेहार (झारखंड), 25 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहार जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र में सोमवार रात नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सदस्यों ने सड़क निर्माण में लगे एक वाहन को फूंक दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
लातेहार पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि कुरूंद से चंपा गांव तक सड़क निर्माण का कार्य एक निजी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। सोमवार की रात चंपा गांव में पीएलएफआई के 8-10 सशस्त्र नक्सलियों ने गांव में धावा बोलकर वहां एक हाईवा (डंफर) में आग लगा दी और फरार हो गए।
लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक प्रथम दृष्टया इस घटना की पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) की आशंका व्यक्त की जा रही है।
Created On :   25 Feb 2020 3:01 PM IST