तीन दिन पहले नीट में टॉप करने वाली कल्पना कुमारी ने बिहार बोर्ड में भी किया टॉप

Neet 2018 Topper Kalpana Kumari Is Ranked First In The Bihar Board Class 12
तीन दिन पहले नीट में टॉप करने वाली कल्पना कुमारी ने बिहार बोर्ड में भी किया टॉप
तीन दिन पहले नीट में टॉप करने वाली कल्पना कुमारी ने बिहार बोर्ड में भी किया टॉप

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की इंटर परीक्षा-2018 के रिजल्ट बुधवार को जारी हो गए। नीट की टॉपर रहीं कल्पना कुमारी ने बिहार बोर्ड में भी टॉप किया है। इंटर में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों ही संकायों में लड़कियों ने ही टॉप किया है। साइंस में शिवहर की कल्पना कुमारी ने 500 में से 434 अंकों के साथ टॉप किया है। कॉमर्स में आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर की निधि सिन्हा (434 अंक) ने और आर्ट्स में सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की कुसुम कुमारी (424 अंक) ने टॉप किया है।

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 17% ज्यादा यानी 52.95% छात्र सफल हुए हैं। साइंस में 44.41%, आर्ट्स में 62% और कॉमर्स में 82% छात्र सफल हुए हैं। परीक्षा में बैठने वाले कुल 12,07,978 छात्र-छात्राओं में से 6,31,241 उत्तीर्ण हुए हैं।

रिजल्ट देखने के लिए www.biharboard.ac.in पर जाएं और Bihar board results 2018 के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद BSEB Class 12th Results 2018 ऑप्शन चुनें और अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालें। सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा।

बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड में लगभग 17.7 लाख छात्रों ने दसवीं और 12.8 लाख छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा का आयोजन 6 से 16 फरवरी, 2018 तक हुआ था। प्रैक्टिकल एग्जाम 11 से 25 जनवरी, 2018 तक हुए थे। 

 

Created On :   6 Jun 2018 8:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story