आज से भारत दौरे पर नेपाली प्रधानमंत्री, 500-1000 के पुराने नोट बदलने की करेंगे मांग

आज से भारत दौरे पर नेपाली प्रधानमंत्री, 500-1000 के पुराने नोट बदलने की करेंगे मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली शुक्रवार को तीन दिन की यात्रा पर भारत पहुंच रहे हैं। हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद केपी शर्मा ओली की ये पहली विदेश यात्रा है। भारत यात्रा के दौरान केपी शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंग और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान नेपाली पीएम, पीएम मोदी से 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने की मांग करेंगे। दरअसल, नोटबंदी के कारण नेपाल में करीब 950 करोड़ रुपए के पुराने नोट हैं। 

दोनों देशों के बीच संबंध होंगे बेहतर

नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद केपी शर्मा ओली पहली बार किसी विदेश यात्रा पर निकले हैं। उनकी इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर करना है। इसके साथ ही उनके भारत आने का सबसे बड़ा कारण 500-1000 के पुराने नोटों को बदलवाना है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान पीएम ओली 950 करोड़ रुपए के पुराने नोटों को बदलने की मांग जरूर करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नोट नेपाली नागरिकों और कुछ सेक्टर्स के पास पड़े हुए हैं। 

 

Image result for kp sharma oli and pm modi



नेपाल में जमकर होता है भारतीय करेंसी का इस्तेमाल

भारत और नेपाल के बीच बड़ी मात्रा में व्यापार होता है और भारत से बहुत माल नेपाल जाता है। बताया जाता है कि नेपाल में व्यापार में भारतीय करेंसी का जमकर इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि नेपाल में लोग भारतीय नोटों को अपने घरों में भी रखते हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इसी हफ्ते नेपाली संसद में कहा था कि "भारत में हुई नोटबंदी से नेपाली नागरिकों को काफी परेशानी हुई। जब मैं अपनी भारत यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करूंगा तो इस मुद्दे को हल करने की अपील करूंगा।"

RBI ने किया था वादा : नेपाल

वहीं नेपाल का कहना है कि नोटबंदी के बाद नेपाल में मौजूद 500-1000 के पुराने नोटों को बदलने का वादा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल के सेंट्रल नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) के अधिकारियों का कहना है कि मार्च 2017 में RBI ने नेपाली नागरिकों के पास मौजूद 4,500 रुपए की कीमत के पुराने नोटों को बदलने पर रजामंदी जाहिर की थी, लेकिन अभी तक भारत की तरफ से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

RBI ने क्यों नहीं लिया एक्शन?

बताया जा रहा है कि RBI की तरफ से नोट बदलने की बात सिर्फ मौखिक तौर पर ही दी गई थी। इसके साथ ही RBI नेपाल या किसी भी दूसरे देश में मौजूद भारत के पुराने नोटों को नहीं बदल सकता। ऐसा इसलिए क्योंकि जब प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था, तो उस वक्त सरकार ने ऐसा कोई नियम नहीं बनाया था, जिसके तहत दूसरे देशों में मौजूद भारत के नोटों को बदला जाए। हालांकि, बताया जा रहा है कि अगर नेपाली पीएम ओली, पीएम मोदी से नोट बदलने की अपील करते हैं और भारत सरकार उनकी इस बात को मान जाती है। तो नेपाल में मौजूद 950 करोड़ रुपए के पुराने नोटों को बदला जा सकता है।

कब हुई थी नोटबंदी?

बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगा दिया था। इसके बाद से ये नोट बैन हो गए थे। मोदी सरकार ने पुराने नोटों को बदलने के लिए 50 दिन यानी 30 दिसंबर 2016 तक का टाइम दिया था। नोटबंदी के पीछे सरकार का कहना था कि इससे ब्लैकमनी, आतंकी गतिविधी और करप्शन पर रोक लगेगी। मोदी सरकार के इस कदम का विपक्ष ने कड़ा विरोध किया था। इस साल भी जब नोटबंदी को एक साल हुए तो विपक्ष ने इस दिन को "ब्लैक डे" के तौर पर मनाया। 

Created On :   5 April 2018 1:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story